Dholpur Road Accident: PM मोदी ने धौलपुर सड़क हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया, अनुग्रह राशि की घोषणा की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को राजस्थान के धौलपुर में एक सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत पर दुख जताया और पीड़ित परिवारों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की।

Narendra Modi (img: tw)

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को राजस्थान के धौलपुर में एक सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत पर दुख जताया और पीड़ित परिवारों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "राजस्थान के धौलपुर में हुआ हादसा हृदयविदारक है. इसमें मासूम बच्चों सहित जान गंवाने वालों के शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करे. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं."

राजस्थान के धौलपुर जिले में करौली-धौलपुर हाईवे पर एक सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा सुनीपुर गांव के पास उस समय हुआ, जब एक स्लीपर कोच बस और टेम्पो के बीच भीषण टक्कर हो गई. पीएमओ ने कहा कि राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव सहायता में जुटा है. यह भी पढ़ें : Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 के दौरान कोई भी श्रद्धालु नहीं सोएगा भूखा, मुफ्त राशन उपलब्ध कराएगी योगी सरकार

पीएमओ ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री ने इस घटना के पीड़ितों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की. पीएमओ ने कहा, "प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गयी है. घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे."

Share Now

\