देश की खबरें | मणिपुर के कांगपोकपी जिले में भीड़ ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर हमला किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मणिपुर के कांगपोकपी जिले में भीड़ ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) के कार्यालय पर शुक्रवार शाम हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गए।

इंफाल, तीन जनवरी मणिपुर के कांगपोकपी जिले में भीड़ ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) के कार्यालय पर शुक्रवार शाम हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गए।

यह हमला इंफाल ईस्ट जिले की सीमा पर स्थित सैबोल गांव से केंद्रीय बलों को हटाने में अधिकारी के कथित तौर पर विफल रहने के विरोध में किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों और हमलावरों के बीच झड़प में पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारियों सहित कई अन्य लोग भी घायल हो गए।

कुकी संगठन 31 दिसंबर को सैबोल गांव में सुरक्षा बलों द्वारा महिलाओं पर कथित लाठीचार्ज के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।

हमलावरों ने शुक्रवार शाम को एसपी कार्यालय की ओर पत्थर और अन्य हथियार फेंके। वे गांव में केंद्रीय बलों (विशेषकर बीएसएफ और सीआरपीएफ जवानों) की तैनाती का विरोध कर रहे हैं।

हमले में एसपी कार्यालय परिसर में रखे जिला पुलिस के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक एम प्रभाकर के माथे पर कोई वस्तु लगी, जिससे वह घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

घटना में घायल हुए कई अन्य लोगों को भी अस्पताल ले जाया गया।

स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए अतिरिक्त केंद्रीय बलों को घटनास्थल पर भेजा गया।

अधिकारी ने बताया कि दोपहर से ही बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने एकत्र होने लगे और मांग करने लगे कि गांव से केंद्रीय बलों को हटाया जाए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\