लोहरदगा, 12 अप्रैल झारखंड में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान सदर थाना क्षेत्र के हिरही भोक्ता बगीचा में रविवार को हुई पथराव और आगजनी की घटना के बाद स्थिति का जायजा लेने यहां पहुंचे राज्य के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है और दावा किया कि शरारती तत्वों ने साजिश के तहत यहां हिंसा की।
वित्त मंत्री और स्थानीय विधायक रामेश्वर उरांव ने कहा, ‘‘राज्य में धर्मनिरपेक्ष सरकार चल रही है, यहां सभी जगह शांति है। कुछ शरारती तत्वों द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है।’’
उन्होंने दावा किया कि हालांकि साजिश कामयाब नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि इस घटना को दंगा नहीं कहा जा सकता।
उरांव ने कहा, ‘‘मैं 29 साल तक पुलिस मे रहा हूं। मुझे पूरी जानकारी है कि असामाजिक तत्वों द्वारा कैसे शांति भंग की जाती है।‘‘
उन्होंने कहा कि शोभा यात्रा पारंपरिक रास्ते से गुजर रही थी और शरारती तत्वों द्वारा इसमें बाधा उत्पन्न की गयी। मंत्री ने कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि दोषी बख्शे नहीं जाएंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)