शाहजहांपुर, 20 दिसंबर उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक नाबालिग लड़के ने 20 वर्षीय युवती से कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि घटना खुटार थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) निष्ठा उपाध्याय के अनुसार, 17 वर्षीय आरोपी नाबालिग उस समय पीड़िता के घर में घुस गया जब वह सो रही थी।
उन्होंने बताया कि आरोपी, युवती को जबरन अपने साथ ले गया और उससे दुष्कर्म किया।
अधिकारी ने बताया, “पीड़िता भागने में सफल रही और उसने अपने परिवार को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।”
उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया और पीड़िता को चिकित्सा जांच के लिए भेज दिया गया।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी फिलहाल फरार है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)