J&K: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में मिनी बस खाई में गिरी, 18 लोग घायल

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में शनिवार सुबह एक मिनी बस के सड़क से फिसलकर खाई में गिरने से कम से कम 18 लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बस में सवार व्यक्तियों में ज्यादातर छात्र थे.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

उधमपुर/जम्मू, 6 अगस्त : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में शनिवार सुबह एक मिनी बस के सड़क से फिसलकर खाई में गिरने से कम से कम 18 लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बस में सवार व्यक्तियों में ज्यादातर छात्र थे.

उन्होंने बताया कि ये मिनी बस बरमीन से उधमपुर की ओर जा रही थी और तभी अचानक चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और बस घोरडी गांव के पास खाई में गिर गयी. अधिकारियों ने बताया कि तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया और 11 विद्यार्थियों सहित 18 घायलों को इलाज के लिए उधमपुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. यह भी पढ़ें : कोई व्यवधान नहीं: अदाणी की सीमित भागीदारी सिर्फ कैप्टिव जरूरतों की ओर इशारा

उन्होंने बताया कि कई घायलों की हालत गंभीर है. घायल व्यक्तियों में शामिल बरमीन निवासी अशोक कुमार (50) को विशेष इलाज के लिए जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है.

Share Now

\