मिलान ने मैनचेस्टर यूनाईटेड से ड्रा खेला, आर्सनल जीता

मिलान को 92वें मिनट में कार्नर मिला जिस पर यूनाईटेड का रक्षण अच्छा नहीं था जिसका फायदा उठाकर साइमन ने गोल दाग दिया.

बर्लिन, 12 मार्च: मिलान (milan) को 92वें मिनट में कार्नर मिला जिस पर यूनाईटेड का रक्षण अच्छा नहीं था जिसका फायदा उठाकर साइमन ने गोल दाग दिया. इससे पहले 18 वर्षीय अमाद डियालो ने स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरने के पांच मिनट बाद ही यूरोपीय लीग में अपना पहला गोल करके यूनाईटेड को बढ़त दिलायी थी. यह भी पढ़े:  Ind vs Eng T20 Series 2021: टेस्ट सीरीज में अंग्रेजों को धूल चटाने के बाद अब T20 की बारी, इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकते है कोहली

 इस बीच रोमा, टोटेनहैम और आर्सनल ने आसान जीत दर्ज करके क्वार्टर फाइनल की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये.  टोटेनहैम ने हैरी केन के दो गोल की मदद से दिनामो जगरेब पर 2-0 से जीत दर्ज की.

आर्सनल ने यूनान में ओलंपियाकोस को आसानी से 3-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को मजबूत किया.

आर्सनल की तरफ से मार्टिन ओडेगार्ड, मोहम्मद इलनेनी और गैब्रियल ने गोल किये जबकि पराजित टीम की तरफ से एकमात्र गोल यूसुफ अल अरबी ने किया.

अन्य मैचों में स्पेनिश टीम विल्लारीयाल ने डायनमो कीव को 2-0 से और इटली की टीम रोमा ने शख्तार डोनेस्क को 3-0 से हराया.

Share Now

\