खेल की खबरें | मिशेल मार्श परीक्षण पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में भर्ती, दिल्ली की टीम में मिले चार मामले

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. दिल्ली कैपिटल्स के आस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श का कोविड-19 के लिये किया गया दूसरा आरटी-पीसीआर परीक्षण पॉजिटिव आया है जिसके बाद सोमवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मुंबई, 18 अप्रैल दिल्ली कैपिटल्स के आस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श का कोविड-19 के लिये किया गया दूसरा आरटी-पीसीआर परीक्षण पॉजिटिव आया है जिसके बाद सोमवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दिल्ली के सहयोगी स्टाफ के दो सदस्यों का भी परीक्षण पॉजिटिव आया है जिससे टीम में संक्रमित सदस्यों की संख्या चार हो गयी है। इससे दिल्ली कैपिटल्स की टीम में डर का माहौल बन गया है।

आईपीएल की इस फ्रेंचाइजी ने देर शाम जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर मिशेल मार्श का कोविड-19 के लिये किया गया परीक्षण पॉजिटिव आया है जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली कैपिटल्स की चिकित्सा टीम मार्श की स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है।’’

अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि दिल्ली का पंजाब किंग्स के खिलाफ बुधवार को होने वाला मैच होगा या नहीं क्योंकि पूरी टीम को दिन भर के लिये अपने कमरों में ही रहने के लिये कहा गया।

जिन दो अन्य का परीक्षण पॉजिटिव आया है उनमें टीम के चिकित्सक अभिजीत साल्वी और टीम का मालिशिया शामिल है।

अन्य सभी खिलाड़ियों की आरटी पीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। कुछ दिन पहले टीम फिजियो पैट्रिक फरहार्ट को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था जिसके बाद वह पृथकवास पर हैं।

विज्ञप्ति में आगे कहा गया है, ‘‘दिल्ली कैपिटल्स बायो बबल में शामिल कुछ अन्य सदस्यों का परीक्षण भी पॉजिटिव आया है हालांकि उनमें किसी तरह के लक्षण नहीं हैं। उनकी स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है।’’

इसके अनुसार, ‘‘बायो बबल में शामिल अन्य सभी सदस्य अपने कमरों में अलग थलग रह रहे हैं और उनका नियमित तौर पर परीक्षण किया जाएगा।’’

दिन में बदलते घटनाक्रम में मार्श की शुरुआती रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी, लेकिन बाद की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। मार्श को गले में दर्द और हल्का बुखार था।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारी ने सोमवार को पीटीआई- से बताया, ‘‘ मिशेल मार्श की पहली आरटी-पीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आयी थी लेकिन उनकी दूसरी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। उनके अलावा अन्य सभी खिलाड़ियों की आरटी-पीसीआर जांच का नतीजा नेगेटिव रहा। दिल्ली और पंजाब किंग्स के बीच बुधवार को होने वाले आईपीएल मैच को कोई खतरा नहीं है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\