‘ला जोरनाडा’ की खबर के अनुसार, पत्रकार लुईस मार्टिन सांचेज इनिगेज का शव राज्य की राजधानी टेपिक के बाहरी इलाके में मिला।
नायारिट के सरकारी अभियोजक के कार्यालय ने शनिवार को कहा कि इनिगेज (59) बुधवार से लापता थे और उन्हें तलाशने की अपील की गई थी। पत्रकार की पत्नी ने उनके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
कार्यालय के मुताबिक, इनिगेज के साथ उनका फोन और कंप्यूटर भी गायब था।
कार्यालय ने कहा कि शनिवार को इनिगेज के रिश्तेदारों ने उनके शव की पहचान की और यह भी पता चला कि पुलिसकर्मियों को उनका शव मिलने से करीब दो दिन पहले उनकी मौत हो चुकी थी।
अभियोजकों ने एक बयान में कहा, ‘‘शव को देखकर प्रतीत होता है कि इनिगेज के साथ हिंसा हुई। उनके शव पर दो हस्तलिखित हस्ताक्षर भी थे, लेकिन इनका मतलब अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।’’
मेक्सिको में मादक पदार्थ गिरोह अक्सर पीड़ितों के शवों पर हस्तलिखित हस्ताक्षर छोड़ जाते हैं। अधिकारियों ने कहा कि वे इनिगेज की हत्या के कारणों की जांच कर रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)