Virat Kohli के बचपन के मेंटोर राजकुमार शर्मा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, दिल्ली रणजी टीम के कोच नियुक्त

भारतीय कप्तान विराट कोहली के बचपन के मेंटोर राजकुमार शर्मा को रविवार को आगामी 2020-21 घरेलू सत्र के लिये दिल्ली रणजी ट्राफी टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया।

विराट कोहली (Photo Credits: Instagram)

नई दिल्ली: भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के बचपन के मेंटोर राजकुमार शर्मा (Mentor Rajkumar Sharma) को रविवार को आगामी 2020-21 घरेलू सत्र के लिये दिल्ली रणजी ट्राफी टीम (Delhi Ranji Trophy Team)  का मुख्य कोच नियुक्त किया गया. दिल्ली के पूर्व प्रथम श्रेणी खिलाड़ी शर्मा (55 वर्ष) पिछले सत्र में टीम के गेंदबाजी कोच थे जब केपी भास्कर टीम के मुख्य कोच थे.

द्रोणाचार्य पुरस्कार से नवाजे जा चुके शर्मा आईसीसी एसोसिएट टीम माल्टा के भी कोच हैं. वह दिल्ली को सीके नायुडू ट्राफी (अंडर-23) खिताब भी दिला चुके हैं. पूर्व भारतीय बल्लेबाज गुरशरण सिंह को सहायक कोच नियुक्त किया गया/ दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने पूर्व सलामी बल्लेबाज आशु दानी को चयन समिति का चेयरपर्सन नियुक्त किया. यह भी पढ़े: Ind vs Aus 1st Test 2020-21: एडीलेड टेस्ट से पूर्व विराट कोहली ने इस खास रणनीति के साथ की प्रैक्टिस

मोहन चतुर्वेदी और चेतन्य नंदा चयन पैनल के अन्य सदस्य हैं। क्रिकेट सलाहकार समिति के चेयरपर्सन या उनके द्वारा नामांकित किया गया व्यक्ति चयन समिति का पर्यवेक्षक होगा. डीडीसीए की क्रिकेट सलाहकार समिति द्वारा शनिवार को सिफारिश किये जाने के बाद रविवार को नियुक्तियों की घोषणा की गयी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\