देश की खबरें | मेइती संगठन ने मोदी से सभी कुकी उग्रवादी समूहों पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली स्थित मेइती संगठन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मणिपुर में सभी कुकी उग्रवादी समूहों पर प्रतिबंध लगाने तथा 'सस्पेंशन ऑफ ऑपरेशन्स' (एसओओ) के नाम पर कुकीयों के कथित तुष्टिकरण को रोकने का आग्रह किया है।

इंफाल, 12 दिसंबर दिल्ली स्थित मेइती संगठन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मणिपुर में सभी कुकी उग्रवादी समूहों पर प्रतिबंध लगाने तथा 'सस्पेंशन ऑफ ऑपरेशन्स' (एसओओ) के नाम पर कुकीयों के कथित तुष्टिकरण को रोकने का आग्रह किया है।

एसओओ समझौते पर केंद्र, मणिपुर सरकार और कुकी उग्रवादी संगठनों के दो समूहों- कुकी नेशनल ऑर्गनाइजेशन (केएनओ) और यूनाइटेड पीपुल्स फ्रंट (यूपीएफ) ने हस्ताक्षर किए थे। इस समझौते पर 2008 में हस्ताक्षर किए गए थे और उसके बाद समय-समय पर इसे बढ़ाया जाता रहा है।

दिल्ली मेइती समन्वय समिति (डीएमसीसी) ने मणिपुर की क्षेत्रीय और सांस्कृतिक अखंडता की सुरक्षा का भी आह्वान किया।

राज्य में मेइती और कुकी समुदाय के बीच जातीय हिंसा में पिछले वर्ष मई से अब तक 250 से अधिक लोग मारे गए हैं।

मोदी को सौंपे गए ज्ञापन में डीएमसीसी ने कहा, "भारत सरकार को सस्पेंशन ऑफ ऑपरेशन्स (एसओओ) के नाम पर कुकी तुष्टिकरण की नीति को रोकना चाहिए और कुकी उग्रवादियों एवं उनकी सांप्रदायिक राजनीति को संरक्षण और समर्थन देना बंद करना चाहिए।"

इसने सरकार से सभी कुकी उग्रवादी संगठनों पर प्रतिबंध लगाने का भी आग्रह किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\