खेल की खबरें | मेइराबा ने नागपुर में अंतरराष्ट्रीय चैलेज जीता, अर्जुन-कपिला को युगल खिताब

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. युवा भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी मेइराबा लुवांग मेसनाम ने रविवार को यहां फाइनल में हमवतन मिथुन मंजूनाथ को हराकर इंडिया महाराष्ट्र इंटरनेशनल चैलेंज का पुरुष एकल खिताब जीत लिया।

नागपुर, 18 सितंबर युवा भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी मेइराबा लुवांग मेसनाम ने रविवार को यहां फाइनल में हमवतन मिथुन मंजूनाथ को हराकर इंडिया महाराष्ट्र इंटरनेशनल चैलेंज का पुरुष एकल खिताब जीत लिया।

चौथी वरीयता प्राप्त 19 वर्षीय मेइराबा ने दूसरी वरीयता प्राप्त मंजूनाथ को 42 मिनट में 21-14, 21-16 से हराकर जीत दर्ज की।

मणिपुर के मेइराबा ने इस साल फरवरी में ईरान फज्र इंटरनेशनल का भी खिताब जीता था। इंडिया महाराष्ट्र चैलेंज उनका सत्र का दूसरा खिताब है।

महिला एकल में रुतविका शिवानी गड्डे को खिताबी मुकाबले में जापान की मिहो कायामा के खिलाफ 11-21, 11-21 की शिकस्त के साथ उप विजेता बनकर संतोष करना पड़ा।

एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला की तेजी से उभरती पुरुष युगल जोड़ी ने फाइनल में थाईलैंड के चालोम्पोन चारोनकिटामोर्न और नानथकर्ण योर्डफाइसोंग को 21-17, 20-22, 21-18 से हराकर खिताब जीता।

विश्व की 27वें नंबर की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी पिछले महीने बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी।

के मनीषा और शैक गौस की मिश्रित युगल जोड़ी को फाइनल में थाईलैंड की रुत्तनापक औपथोंग और जेनिचा सुद्जयप्रपारत की जोड़ी से 18-21, 9-21 से हार का सामना करना पड़ा।

महिला युगल फाइनल में चिसातो होशी और मियू ताकाहाशी की जापान की जोड़ी ने फाइनल में मिहो कायामा और काहो ओसावा की हमवतन जोड़ी को एक घंटे और पांच मिनट में 21-18, 19-21, 21-16 से हराकर खिताब जीता।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\