देश की खबरें | महरौली हत्याकांड : दिल्ली पुलिस ने वसई में तीन लोगों के बयान दर्ज किए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. श्रद्धा वालकर हत्याकांड की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की एक टीम ने रविवार को महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई में तीन लोगों के बयान दर्ज किए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मुंबई, 20 नवंबर श्रद्धा वालकर हत्याकांड की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की एक टीम ने रविवार को महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई में तीन लोगों के बयान दर्ज किए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि तीनों में से एक मूवर्स एंड पैकर्स फर्म से जुड़ा है, जिसके जरिए आरोपी आफताब पूनावाला (28) ने अपने वसई (पूर्व) फ्लैट से दिल्ली के छतरपुर में अपना सामान भेजा था।

आफताब ने इस फर्म से पांच जून को संपर्क किया था। जबकि एक अन्य व्यक्ति मुंबई के पास मीरा रोड इलाके में उस फ्लैट का मालिक है जहां आफताब के परिवार के सदस्य 15 दिन पहले तक रह रहे थे।

बयान दर्ज करने वाले तीसरे व्यक्ति के बारे में विवरण उपलब्ध नहीं है।

अन्य दो व्यक्ति जिनके बयान दर्ज किए गए उनमें मुंबई स्थित उस कॉल सेंटर का एक पूर्व प्रबंधक शामिल है, जहां श्रद्धा काम करती थीं। श्रद्धा की एक सहेली का भी बयान दर्ज किया गया है।

तीनों लोगों ने वसई अपराध शाखा कार्यालय में अपने बयान दर्ज कराए।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस की टीम ने जांच के तहत रविवार को मीरा रोड इलाके के नया नगर इलाके का दौरा किया।

पुलिस के अनुसार, पूनावाला ने 18 मई को वालकर (27) को कथित तौर पर गला घोंटकर मार डाला था और उसके शरीर के 35 टुकड़े करके दक्षिण दिल्ली के महरौली स्थित अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर के फ्रिज में रखे थे। इन टुकड़ों को वह कई दिनों तक आधी रात के बाद शहर में कई जगहों पर फेंकता रहा था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\