कोर्डा ने गुरुवार को पहले सेट के नौवें गेम में रूस के खिलाडी की शानदार सर्विस को तोड़ा और फिर अपने तीसरे सेट प्वाइंट पर जीत हासिल की। अमेरिकी (यूएस) ओपन चैंपियन ने हालांकि दूसरे सेट में आसानी से कोर्डा को 14 असहज गलतियां करने पर मजबूर कर दिया।
तीसरे सेट में मेदवेदेव ने 3-2 की बढ़त कायम करने के बाद प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया।
सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उन्हें फ्रांस के क्वालीफायर खिलाड़ी हुगो गैसटन की चुनौती से पार पाना होगा। गैसटन ने स्पेन के 18 साल के कार्लोस अलकाराज को 6-4 7-5 से हराया।
नोवाक जोकोविच ने बिना चुनौती पेश किये ही अंतिम आठ में जगह पक्की कर ली। उनके प्रतिद्वंद्वी गेल मोनफिल्स चोट के कारण मैच से हट गये।
चौथी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने ग्रिगोर दिमित्रोव को 7-6, 6-7, 6-3 से दो घंटे 45 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया। इस दौरान दूसरे सेट में उन्होंने दो मैच अंक बचाए
पेरिस मास्टर्स खिताब को पांच बार जीतने वाले जोकोविच अंतिम आठ मुकाबले में टेलर फ्रिट्ज का सामना करेंगे। गैर वरीय अमेरिकी खिलाड़ी ने 10वीं वरीयता प्राप्त कैमरून नोरी को 6-3, 7-6 से हराकर सत्र के अंत में एटीपी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की ब्रिटिश खिलाड़ी की संभावनाओं को प्रभावित किया।
सातवीं वरीयता प्राप्त ह्यूबर्ट हर्काज ने डोमिनिक कोएफर को 4-6, 7-5, 6-2 से हराया। क्वार्टर फाइनल में उनके सामने गैर वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रेलियाई जेम्स डकवर्थ की चुनौती होगी। डकवर्थ ने एलेक्सी पोपिरिन पर 7-6, 6-4 से जीत दर्ज की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)