देश की खबरें | एमसीडी पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा में अपने कार्यालय परिसर को पट्टे पर देगी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली नगर निगम कड़कड़डूमा में अपने नवनिर्मित कार्यालय परिसर को कार्यालय के रूप में इस्तेमाल के वास्ते सरकारी विभागों, एजेंसियों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और अन्य को 30 वर्ष के लिए पट्टे पर देगा।

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर दिल्ली नगर निगम कड़कड़डूमा में अपने नवनिर्मित कार्यालय परिसर को कार्यालय के रूप में इस्तेमाल के वास्ते सरकारी विभागों, एजेंसियों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और अन्य को 30 वर्ष के लिए पट्टे पर देगा।

रविवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

यह अत्याधिक आधुनिक कार्यालय परिसर कड़कड़डूमा इंस्टीट्यूशनल इलाके में स्थित है और इसमें-ए, बी और सी,तीन ब्लॉक हैं। यह 22,918 वर्ग मीटर में बना हुआ है।

बयान में कहा गया है कि तीनों ब्लॉक पट्टे पर दिए जाने के लिए तैयार हैं।

बयान के अनुसार, कार्यालय परिसर में 190 केएलडी सीवर शोधन संयंत्र के अलावा वातानुकूलन प्रणाली, निर्बाध बिजली आपूर्ति, अग्निशमन प्रणाली और सीसीटीवी निगरानी जैसी सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।

एमसीडी ने केंद्रीय-राज्य सरकार के विभागों या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को 30 साल की अवधि के लिए कार्यालय परिसर पट्टे पर देने का प्रस्ताव दिया है।

बयान में कहा गया है कि केन्द्र सरकार के कुछ विभाग ने इसमें दिलचस्पी दिखाई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\