नयी दिल्ली, 13 जून राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम बिजली की मांग (दिन में आपूर्ति की गई अधिकतम बिजली) मंगलवार को इन गर्मियों में पहली बार 7,000 मेगावॉट को पार कर गई। बिजल वितरण कंपनियों ने यह जानकारी दी।
स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (एसएलडीसी) के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम बिजली की मांग दोपहर तीन बजकर 29 मिनट पर 7,098 मेगावॉट पर पहुंच गई।
दिल्ली में बिजली वितरण करने वाली कंपनियों बीएसईएस राजधानी पावर लि. (बीआरपीएल) तथा बीएसईएस यमुना पावर लि. (बीवाईपीएल) ने सफलतापूर्वक क्रमश: 3,103 मेगावॉट और 1,615 मेगावॉट की मांग पूरी की।
टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लि. (टीपीडीडीएल) ने 2,055 मेगावॉट की अधिकतम बिजली की मांग पूरी। कंपनी के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस रहा। मंगलवार को भी तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)