देश की खबरें | राजस्थान के अजमेर में तीन नकाबपोश लोगों ने मस्जिद के मौलाना की पीट पीट कर हत्या की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के अजमेर जिले में एक मस्जिद के मौलाना की तीन नकाबपोश लोगों ने कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
जयपुर, 28 अप्रैल राजस्थान के अजमेर जिले में एक मस्जिद के मौलाना की तीन नकाबपोश लोगों ने कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी देर रात करीब दो बजे रामगंज थाना क्षेत्र के कंचन नगर में हुई जब तीन नकाबपोश लोग मस्जिद में घुस गए और मौलाना मोहम्मद माहिर (30) पर लाठियों से हमला कर दिया।
उसने बताया कि घटना के समय मस्जिद में छह बच्चे भी मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि उन तीन लोगों ने बच्चों को धमकाया और मोबाइल फोन छीन लिए ताकि कोई भी घटना के बारे में किसी को जानकारी न दे सके।
बदमाशों के भागने के बाद बच्चों ने स्थानीय निवासियों को इसकी जानकारी दी।
थाना प्रभारी रवींद्र सिंह ने बताया कि मौलाना का शव कल उत्तर प्रदेश से आये उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और आरोपियों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
मौलाना माहिर मस्जिद में बच्चों को पढ़ाता था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)