देश की खबरें | मथुरा : मालवाहक ट्रकों से वसूली के आरोप में महिला सहित चार कथित पत्रकार गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जिला पुलिस ने देर रात यमुना एक्सप्रेस-वे और राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले मालवाहक ट्रकों से अवैध वसूली करने के आरोप में एक महिला सहित चार तथा-कथित पत्रकारों और इस काम में उनका साथ देने वाले चौकी प्रभारी और दो सिपाहियों को गिरफ्तार किया है।

मथुरा (उत्तर प्रदेश), 16 सितम्बर जिला पुलिस ने देर रात यमुना एक्सप्रेस-वे और राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले मालवाहक ट्रकों से अवैध वसूली करने के आरोप में एक महिला सहित चार तथा-कथित पत्रकारों और इस काम में उनका साथ देने वाले चौकी प्रभारी और दो सिपाहियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इन सभी को स्थानीय अदालत में पेश किया, जिसने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। वहीं पुलिसकर्मियों के आचरण के लिए उनके खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है।

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से दस फर्जी प्रेस कार्ड, विभिन्न समाचार चैनलों के पहचान पत्र, चार मोबाइल फोन, होण्डा सिटी और वैगन आर कारें तथा 4712 रुपए बरामद किए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया, ‘‘पिछले कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि खुद को पत्रकार बताने वाली एक महिला सहित कुछ लोग यमुना एक्सप्रेस-वे और दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले मालवाहक ट्रकों से जबरन वसूली कर रहे हैं।’’

उन्होंने बताया कि बुधवार की रात सूचना मिली कि ‘‘इन लोगों ने थाना फरह क्षेत्र में राजमार्ग पर स्थित महुअन टोल प्लाजा के पास आगरा से हरियाणा के कैथल जा रहे चावल से भरे ट्रक को रोका है और उससे तीन लाख रुपए की चौथ मांग रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसपी सिटी मार्तण्ड प्रकाश सिंह और उपाधीक्षक रिफाइनरी को तुरंत मौके पर भेजा गया। टीम ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया।’’

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए तथा-कथित पत्रकारों की पहचान मथुरा निवासियों अजीत कुमार, बहादुर, ऋचा शर्मा और हाथरस निवासी जितेन्द्र शर्मा उर्फ जीतू के रुप में तथा उनकी मदद करने के आरोपी पुलिसकर्मियों की पहचान टोल चौकी के उप निरीक्षक दिगम्बर सिंह, मुख्य आरक्षी नरेश कुमार व आरक्षी जितेन्द्र राघव के रूप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\