जरुरी जानकारी | मारुति, हुंदै की त्योहारी माह अक्टूबर में घरेलू थोक बिक्री नरम पड़ी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. प्रमुख वाहन कंपनियों- मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) और हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की त्योहारी माह अक्टूबर में बिक्री धीमी रही। दोनों कंपनियों ने वाहनों के स्टॉक में कमी लाने के लिए अधिकृत विक्रेताओं को आपूर्ति घटाई है।
नयी दिल्ली, एक नवंबर प्रमुख वाहन कंपनियों- मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) और हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की त्योहारी माह अक्टूबर में बिक्री धीमी रही। दोनों कंपनियों ने वाहनों के स्टॉक में कमी लाने के लिए अधिकृत विक्रेताओं को आपूर्ति घटाई है।
देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी एमएसआई ने कहा कि अक्टूबर में उसकी कुल घरेलू यात्री वाहन थोक बिक्री पांच प्रतिशत घटकर 1,59,591 इकाई रही जबकि एक साल पहले इसी महीने में इसने 1,68,047 वाहनों की बिक्री की थी।
हालांकि, मारुति सुजुकी की अक्टूबर में कुल वाहन बिक्री चार प्रतिशत वृद्धि के साथ 2,06,434 इकाई रही। यह उसकी अब तक की सर्वाधिक मासिक बिक्री है।
एमएसआई के वरिष्ठ कार्यपालक अधिकारी (विपणन और बिक्री) पार्थो बनर्जी ने कहा कि कंपनी ने अक्टूबर में अपनी अब तक की सबसे अधिक खुदरा बिक्री दर्ज की।
उन्होंने कहा, “हमारे सभी मॉडलों की खुदरा बिक्री बहुत अच्छी रही। इसकी वजह से हमने अपने नेटवर्क में वाहनों के स्टॉक में लगभग 40,000 इकाइयों तक कटौती की है। हमने अपने उत्पादन एवं आपूर्ति के बीच सामंजस्य स्थापित कर अपने नेटवर्क स्टॉक को करीब एक महीने पर ला दिया है।”
मारुति की छोटी कारों की बिक्री साल भर पहले के 14,568 इकाइयों से घटकर 10,687 इकाई रह गई। वहीं कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री घटकर 65,948 इकाई रह गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 80,662 इकाई थी।
ब्रेजा, ग्रैंड विटारा, अर्टिगा और एक्सएल6 समेत ‘यूटिलिटी’ वाहनों की बिक्री पिछले महीने 70,644 इकाई रही, जबकि साल भर पहले इसी महीने में 59,147 वाहन बिके थे।
देश की दूसरी बड़ी वाहन विनिर्माता हुंदै मोटर इंडिया की अक्टूबर में घरेलू बिक्री मामूली रूप से बढ़कर 55,568 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 55,128 इकाई थी।
एचएमआईएल के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने कहा, “हमने त्योहारी मौसम में अपने एसयूवी खंड में मजबूत मांग देखी। इस दौरान हमारी अब तक की सबसे अधिक मासिक एसयूवी बिक्री 37,902 इकाई रही। इसमें क्रेटा मॉडल के भी सर्वाधिक 17,497 वाहन शामिल हैं।”
महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने कहा कि उसने पिछले महीने घरेलू बाजार में 25 प्रतिशत वृद्धि के साथ 54,504 बहुपयोगी वाहनों की थोक बिक्री की, जो पिछले साल इसी महीने में 43,708 इकाई थी।
एमएंडएम के वाहन खंड के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा, “हम अक्टूबर में 25 प्रतिशत वृद्धि के साथ 54,504 वाहनों की अब तक की सर्वाधिक एसयूवी बिक्री की और कुल बिक्री 20 प्रतिशत वृद्धि के साथ सर्वाधिक 96,648 इकाई रही।”
टाटा मोटर्स ने कहा कि उसकी घरेलू यात्री वाहन बिक्री अक्टूबर में घटकर 48,131 इकाई रह गई, जो पिछले साल इसी महीने में 48,337 इकाई थी।
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अक्टूबर में 28,138 इकाइयों की घरेलू बिक्री की जो पिछले साल इसी महीने में 20,542 इकाई थी।
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की अक्टूबर में थोक बिक्री 31 प्रतिशत बढ़कर 7,045 इकाई हो गई।
दोपहिया वाहन क्षेत्र में रॉयल एनफील्ड की अक्टूबर में घरेलू बाजार में थोक बिक्री 26 प्रतिशत बढ़कर 1,01,886 इकाई हो गई। कुल मिलाकर कंपनी ने 31 प्रतिशत वृद्धि के साथ 1,10,574 दोपहिया वाहन बेचे।
टीवीएस मोटर कंपनी की घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री अक्टूबर में 13 प्रतिशत बढ़कर 3,90,489 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 3,44,957 इकाई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)