जरुरी जानकारी | टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 14 लाख करोड़ रुपये के पार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का बाजार मूल्यांकन 14 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाली दूसरी कंपनी बन गई है।

नयी दिल्ली, 31 अगस्त टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का बाजार मूल्यांकन 14 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाली दूसरी कंपनी बन गई है।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का शेयर मंगलवार को बीएसई पर 2.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,786.55 रुपये पर बंद हुआ।

दिन के दौरान, यह 2.74 प्रतिशत चढ़कर अपने 52 सप्ताह के उच्च स्तर 3,802.95 रुपये पर पहुंच गया।

टीसीएस के शेयर की कीमत में बढ़त के साथ यह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बाद दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) कारोबार के अंत में बढ़कर 14,00,664.30 करोड़ रुपये हो गया।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का बाजार मूल्यांकन 17 अगस्त को 13 लाख करोड़ रुपये से ऊपर निकल गया था। इस प्रमुख आईटी कंपनी ने इस साल जनवरी में 12 लाख करोड़ रुपये के बाजार मूल्यांकन के स्तर को लांघा था।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड 14,32,270.38 करोड़ रुपये के बाजार मूल्यांकन के साथ देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है।

इस साल अब तक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में करीब 32 प्रतिशत की तेजी आई है।

राजेश

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\