जरुरी जानकारी | शीर्ष 10 में सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.5 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

नयी दिल्ली, 19 नवंबर देश की शीर्ष 10 मूल्यवान कंपनियों में से सात का सम्मिलित रूप से बाजार मूल्यांकन पिछले सप्ताह 1,50,679.28 करोड़ रुपये बढ़ गया। बाजार में समग्र आशावादी रुझान रहने का सबसे ज्यादा लाभ सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इन्फोसिस को हुआ।

पिछले सप्ताह बीएसई के मानक सूचकांक सेंसेक्स में 890.05 अंक यानी 1.37 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई।

इस तेजी का लाभ रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और भारती एयरटेल को हुआ।

दूसरी तरफ शीर्ष 10 कंपनियों में शामिल आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस को अपने बाजार मूल्यांकन में गिरावट का सामना करना पड़ा।

बीते सप्ताह टीसीएस का मूल्यांकन 62,148.99 करोड़ रुपये बढ़कर 12,81,637.63 करोड़ रुपये हो गया। इस तरह टीसीएस के मूल्यांकन में सर्वाधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई।

इस दौरान इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 28,616.98 करोड़ रुपये बढ़कर 5,96,681.75 करोड़ रुपये हो गया।

देश की अग्रणी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का पूंजीकरण 28,111.41 करोड़ रुपये बढ़कर 15,93,893.03 करोड़ रुपये हो गया। वहीं एचडीएफसी बैंक का पूंजीकरण 11,136.61 करोड़ रुपये बढ़कर 11,42,215.81 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 10,032.75 करोड़ रुपये बढ़कर 5,94,317.36 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का 6,828.74 करोड़ रुपये बढ़कर 5,32,585.63 करोड़ रुपये हो गया।

आईटीसी ने भी आलोच्य अवधि में 3,803.8 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे उसका मूल्यांकन बढ़कर 5,47,808.43 करोड़ रुपये हो गया।

हालांकि सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक का पूंजीकरण 14,502.5 करोड़ रुपये घटकर 5,02,589.52 करोड़ रुपये रह गया।

इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 11,308.97 करोड़ रुपये घटकर 6,46,254.41 करोड़ रुपये रह गया। बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन भी 4,973.68 करोड़ रुपये घटकर 4,46,169.40 करोड़ रुपये हो गया।

इसके साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज ने देश की सबसे मूल्यवान कंपनी का तमगा बरकरार रखा है। उसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)