Sensex Update: सेंसेक्स की शीर्ष 10 में सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.32 लाख करोड़ रुपये घटा

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,32,535.79 करोड़ रुपये की गिरावट आई. सबसे अधिक नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही. कम कारोबारी सत्रों वाले सप्ताह के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,108.25 अंक या 1.86 प्रतिशत नीचे आया.

शेयर मार्केट (Photo Credit : Twitter)

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल : सेंसेक्स (Sensex) की शीर्ष 10 में सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,32,535.79 करोड़ रुपये की गिरावट आई. सबसे अधिक नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही. कम कारोबारी सत्रों वाले सप्ताह के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,108.25 अंक या 1.86 प्रतिशत नीचे आया. सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी के बाजार मूल्यांकन में गिरावट आई. वहीं आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और अडाणी ग्रीन एनर्जी लाभ में रहीं. अडाणी ग्रीन एनर्जी पिछले सप्ताह शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में शामिल हुई है.

समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 43,491.37 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 17,26,714.05 करोड़ रुपये पर आ गया. इन्फोसिस के बाजार मूल्यांकन में 27,953.78 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 7,35,611.35 करोड़ रुपये रहा. एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 27,866.34 करोड़ रुपये घटकर 8,12,338.57 करोड़ रुपये और एचडीएफसी की 14,631.11 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 4,31,028.49 करोड़ रुपये रह गई. टीसीएस की बाजार हैसियत 9,348.88 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 13,39,688.48 करोड़ रुपये पर आ गई. हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 7,119.26 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 5,05,737.77 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस का 2,125.05 करोड़ रुपये टूटकर 4,43,685.79 करोड़ रुपये रह गया. यह भी पढ़ें : Sensex Update: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 350 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,600 के पार

इस रुख के उलट सूची में नई शामिल कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी का बाजार पूंजीकरण 84,581.99 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,48,050.99 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 5,559.02 करोड़ रुपये बढ़कर 5,29,739.59 करोड़ रुपये और एसबीआई का 1,249.45 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,61,848.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, अडाणी ग्रीन, बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी का स्थान रहा. शेयर बाजार बृहस्पतिवार को महावारी जयंती और डॉ बाबासाहेब अम्बेडर जयंती पर बंद रहे. शुक्रवार को गुड फ्राइडे के मौके पर बाजारों में अवकाश रहा.

Share Now

\