Marian Robinson Dies: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Barack Obama की सास मैरियन रॉबिन्सन का निधन, 86 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

वह अपने दामाद बराक ओबामा के राष्ट्रपति चुने जाने पर उनके परिवार के साथ ‘व्हाइट हाउस’ में ही रही थीं। ‘व्हाइट हाउस’ अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय है.

Marian Robinson - Photo Twitter

Marian Robinson Dies: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की सास मैरियन रॉबिन्सन का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. वह अपने दामाद बराक ओबामा के राष्ट्रपति चुने जाने पर उनके परिवार के साथ ‘व्हाइट हाउस’ में ही रही थीं। ‘व्हाइट हाउस’ अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय है. मिशेल ओबामा और परिवार के अन्य सदस्यों ने एक बयान जारी कर रॉबिन्सन के निधन की जानकारी दी.

रॉबिन्सन के पति का निधन पहले हो चुका है. रॉबिन्सन जीवनभर शिकागो में रही और 2009 में अपनी नातिन मालिया तथा साशा की देखभाल करने के लिए ’व्हाइट हाउस’ आयी थीं. यह भी पढ़े: Ebrahim Raisi’s Ring Found In Wreckage: इब्राहिम रईसी की मौत के बाद क्रैश हेलीकॉप्टर के मलबे में मिली ईरानी राष्ट्रपति की अंगूठी, देखें वीडियो

उनका जन्म 30 जुलाई 1937 को शिकागो में हुआ था। उन्होंने 1960 में शादी की और अपने बच्चों की शिक्षा को काफी महत्व दिया

Share Now

\