देश की खबरें | मराठवाड़ा विश्वविद्यालय ने 'अनियमितताएं’ सामने आने पर 113 कॉलेजों में स्नातकोत्तर में दाखिला रोका

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. छत्रपति संभाजीनगर स्थित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय ने चार जिलों में उससे संबद्ध 113 कॉलेजों में स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में नामांकन रोक दिया है, क्योंकि इन संस्थानों में अनियमितताएं होने का पता चला था। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

छत्रपति संभाजीनगर, 25 जुलाई छत्रपति संभाजीनगर स्थित डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय ने चार जिलों में उससे संबद्ध 113 कॉलेजों में स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में नामांकन रोक दिया है, क्योंकि इन संस्थानों में अनियमितताएं होने का पता चला था। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इन कॉलेजों में सत्तापक्ष और विपक्ष के कई प्रमुख नेताओं से जुड़े शैक्षणिक न्यासों द्वारा संचालित कॉलेज शामिल हैं, जिनमें मंत्री और भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल, पंकजा मुंडे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले और पूर्व मंत्री राजेश टोपे शामिल हैं।

मराठवाड़ा क्षेत्र के छत्रपति संभाजीनगर, जालना, बीड और धाराशिव जिलों में विश्वविद्यालय से कुल 187 कॉलेज संबद्ध हैं।

अधिकारी ने बताया कि उनमें से 113 कॉलेजों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में नामांकन रोक दिए गए हैं क्योंकि इन संस्थानों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव पाया गया है। साथ ही, इनकी प्रशासनिक प्रक्रिया में भी अनियमितताएं पाई गई हैं।

अधिकारी ने बताया, "विश्वविद्यालय ने 22 जुलाई को इन कॉलेजों में प्रथम वर्ष के लिए पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश रोक दिया था और उन्हें आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए गए थे। इन कॉलेजों को 28 जुलाई तक इन उपायों के बारे में विश्वविद्यालय को रिपोर्ट सौंपने को कहा गया था।"

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने यह कार्रवाई अपनी समिति द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर की। इसमें इन कॉलेजों में अनियमितताएं और विसंगतियां पाई गईं, जिनमें पूर्णकालिक शिक्षकों की नियुक्ति न करना, शिक्षकों को वेतन का भुगतान न करना, उपस्थिति के लिए बायोमेट्रिक प्रणाली का अभाव आदि शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया कि भाजपा के रावसाहेब दानवे व राकांपा के धनंजय मुंडे, सतीश चव्हाण और प्रकाश सोलंके से जुड़े शैक्षणिक न्यायों द्वारा संचालित कॉलेज भी शामिल हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\