देश की खबरें | मराठा आरक्षण: शीर्ष अदालत 27 जुलाई से रोजाना वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये करेगी सुनवाई

नयी दिल्ली, 15 जुलाई उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को कहा कि शिक्षा और नौकरियों में मराठा समुदाय के लिये आरक्षण का प्रावधान करने संबंधी महाराष्ट्र सरकार के कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 27 जुलाई से रोजाना वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये सुनवाई की जायेगी।

न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव, न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता और न्यायमूर्ति एस रवीन्द्र भट की पीठ ने इस मामले की वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये सुनवाई करते हुये मराठा आरक्षण पर किसी प्रकार की अंतरिम रोक लगाने से इंकार कर दिया। पीठ ने कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से इस मामले की न्यायालय कक्ष में सुनवाई की संभावना बहुत ही कम है।

यह भी पढ़े | CBSE 10th Result 2020: 10वीं में पास हुए 91.46 प्रतिशत छात्र, लड़कियों ने फिर बाजी मारी.

पीठ ने संबंधित पक्षकारों से कहा कि वे एकसाथ बैठकर सुनवाई की प्रक्रिया के बारे में फैसला करें। वे यह तय करें कि कौन पक्षकार कितना समय लेगा और कोई भी दलीलों को दोहरायेगा नहीं।

इस मामले की सुनवाई के दौरान कुछ याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम दीवान ने कहा कि इस तरह के मुकदमे की सुनवाई न्यायालय कक्ष में ही होनी जरूरी है।

यह भी पढ़े | Independence Day: स्वतंत्रता दिवस के लिए डाक विभाग ने आयोजित की फोटोग्राफी प्रतियोगिता, विजेता को मिलेगा 50 हजार का इनाम.

उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम विवश हैं, तो हमें यथाशीघ्र की तारीख दीजिये। इस मामले में जल्द सुनवाई की आवश्यकता है। हमें अंतरिम राहत की अवधारणा पर फिर से विचार करने की आवश्यकता पड़ सकती है।’’ उन्होंने कहा कि इस मामले में पोस्ट ग्रेज्युएट छात्रों के पूरे समूह का भविष्य दांव पर लगा हुआ है।

वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिये 10 प्रतिशत आरक्षण के मसले पर भी सुनवाई की आवश्यकता है।

पीठ ने कहा कि अगर सुनवाई की आवश्यकता हुयी तो इस पर विचार किया जायेगा।

दीवान ने कहा कि 12 से 13 फीसदी आरक्षण काफी ज्यादा है जिसे अलग कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय शीर्ष अदालत के आदेशों और नौ सदस्यीय संविधान पीठ का वह फैसला मानने के लिये बाध्य है जिसमें कहा गया है कि आरक्षण की सीमा 50 फीसदी से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

पीठ ने कहा कि वह इस मामले को 27 जुलाई के लिये सूचीबद्ध कर रही है।

अधिवक्ता शिवाजी एम जाधव ने पीठ से कहा कि इस मामले के 1000 पन्नों के संकलन को देखते हुये वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इसकी सुनवाई संभव नहीं है।

पीठ ने अधिवक्ता से पूछा उन्हें क्या लगता है कि कोविड-19 कब तक खत्म हो जायेगा और अदालत में नियमित काम शुरू हो जायेगा?

महाराष्ट्र में नौकरियों और शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश के मामलों में मराठा समुदाय के लिये आरक्षण की व्यवस्था के लिये राज्य में सामाजिक और शैक्षणिक दृष्टि से पिछड़े वर्गों के लिये आरक्षण कानून, 2018 लागू किया गया था।

बंबई उच्च न्यायालय ने पिछले साल 27 जून को अपने फैसले में इस कानून को सही ठहराते हुये कहा था कि 16 फीसदी का आरक्षण न्यायोचित नहीं है और इस कानून के तहत रोजगार के लिये 12 प्रतिशत तथा शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश के लिये 13 फीसदी आरक्षण का प्रावधान होना चाहिए। उच्च न्यायालय के इस आदेश के खिलाफ शीर्ष अदालत में अपील लंबित हैं।

शीर्ष अदालत में सात जुलाई को इस मामले में पेश कुछ वकीलों ने कहा था कि इन याचिकाओं पर न्यायालय में सुनवाई की आवश्यकता है क्योंकि वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये हो सकता है कि इस पर उचित तरीके से न्याय नहीं हो सके।

पीठ ने उस समय भी कहा था कि फिलहाल न्यायालय में सुनवाई संभव नहीं होगी और वह अगले सप्ताह इस मामले में अंतरिम राहत के पहलू पर विचार करेगी।

कोविड-19 महामारी संक्रमण की वजह से शीर्ष अदालत अभी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ही मुकदमों की सुनवाई कर रही है।

न्यायालय ने छह एमबीबीएस डॉक्टरों की एक अलग याचिका पर पिछले महीने महाराष्ट्र सरकार से जवाब मांगा था। इस याचिका में यह निर्देश देने का अनुरोध किया गया था कि 12 प्रतिशत का मराठा आरक्षण मेडिकल के पीजी और डेन्टल पाठ्यक्रमों में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में लागू नहीं होगा।

इससे पहले, न्यायालय ने पांच फरवरी को मराठा समुदाय के लिये आरक्षण का प्रावधान करने संबंधी कानून को सही ठहराने वाले उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था।

अनूप

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)