Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में बदलाव की लहर में उड़े कई दिग्गज, अशोक गहलोत सरकार के नामी- गिरामी मंत्री हारे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल समेत कई दिग्गज मंत्री विधानसभा चुनाव हार गये, जिसके लिये मतों की गिनती रविवार को हुयी ।

Assembly Election Results 2023 | File

Rajasthan Assembly Election 2023: जयपुर, तीन दिसंबर राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल समेत कई दिग्गज मंत्री विधानसभा चुनाव हार गये, जिसके लिये मतों की गिनती रविवार को हुयी. आधिकारिक परिणामों के अनुसार खाजूवाला सीट पर भाजपा के विश्वनाथ मेघवाल ने गोविंद मेघवाल को 17374 मतों से हराया. उल्लेखनीय है कि मेघवाल कांग्रेस की प्रचार समिति के प्रमुख भी थे. यह भी पढ़ें: राजस्थान में कांग्रेस की बड़ी हार, सत्ता समीकरणों में इस बार नहीं चला अशोक गहलोत का मैजिक

चुनाव हारने वाले अन्य मंत्रियों में भंवर सिंह भाटी (कोलायत) 32933 वोटों के अंतर से, विश्वेंद्र सिंह (डीग कुम्हेर) 7895 वोटों के अंतर से, रमेश चंद मीणा (सपोटरा) 43834 वोटों के अंतर से, सालेह मोहम्मद (पोकरण) 35427 वोटों से और उदयलाल आंजना (निम्बाहेड़ा) 3845 वोटों के अंतर से हारे.

इसके अलावा प्रताप सिंह खाचरियावास (सिविल लाइंस) 28329 वोटों के अंतर से तिाा बीडी कल्ला (बीकानेर पश्चिम) को 20194 मतों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा है. इसी तरह जाहिदा खान कामां सीट पर न केवल 13906 वोटों के अंतर से हार गईं बल्कि तीसरे स्थान पर रहीं. मंत्री शकुंतला रावत (बानसूर), भजन लाल जाटव (वैर), ममता भूपेश (सिकराय), परसादी लाल मीणा (लालसोट), सुखराम बिश्नोई (सांचौर), रामलाल जाट (मांडल), प्रमोद जैन भाया (अंता) तथा राजेंद्र यादव (कोटपूतली) भी हार गए.

इस बार के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और 25 मंत्री तथा अन्य नेता मैदान में थे. गहलोत ने सरदारपुरा सीट पर भाजपा उम्मीदवार महेंद्र राठौड़ को 26396 वोटों के अंतर से हराया. उन्होंने 2018-विधानसभा चुनाव 45597 वोटों के अंतर से जीता. हिंडोली सीट पर अशोक चांदना ने 45004 वोटों से जीत दर्ज की.

मंत्री शांति धारीवाल ने कोटा उत्तर सीट 2486 वोटों के मामूली अंतर से जीती. मंत्री ब्रजेंद्र ओला (झुंझुनू), सुभाष गर्ग (आरएलडी/भरतपुर), मुरारी लाल मीणा (दौसा), अर्जुन सिंह बामनिया (बांसवाड़ा) और महेंद्रजीत सिंह मालवीय (बागीदौरा) ने भी जीत दर्ज की.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\