विदेश की खबरें | पाकिस्तान में अवैध रूप से रह रहे कई अफगान नागरिक वापस भेजे गए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. इस्लामाबाद के अनुसार, यह कार्रवाई नयी प्रवासी-विरोधी मुहिम के तहत की गई है, जिसमें सभी अप्रमाणित या गैर पंजीकृत विदेशियों को निशाना बनाया गया है। इससे करीब 20 लाख अफगान नागरिक प्रभावित होंगे जो बिना दस्तावेज के पाकिस्तान में रह रहे हैं।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

इस्लामाबाद के अनुसार, यह कार्रवाई नयी प्रवासी-विरोधी मुहिम के तहत की गई है, जिसमें सभी अप्रमाणित या गैर पंजीकृत विदेशियों को निशाना बनाया गया है। इससे करीब 20 लाख अफगान नागरिक प्रभावित होंगे जो बिना दस्तावेज के पाकिस्तान में रह रहे हैं।

संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और अफगानिस्तान में तालिबान के नेतृत्व वाले प्रशासन ने इस मुहिम की आलोचना की है।

पाकिस्तान के गृह मंत्री ने इस बात की पुष्टि की कि अफगान नागरिकों को देश से वापस भेजने की कार्रवाई शुरू हो गई है।

गृह मंत्री सरफराज बुगती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आज हमने 64 अफगान नागरिकों को अलविदा कहा। वे घर वापसी की अपनी यात्रा शुरू कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह कार्रवाई उचित दस्तावेज के बिना देश में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को वापस भेजने के पाकिस्तान के दृढ़ संकल्प का एक प्रमाण है।’’

एपी सुरभि अविनाश

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\