Election Commission: चुनाव आयोग द्वारा हटाये गये मंजुनाथ भजंत्री आठ दिन बाद फिर बने देवघर के उपायुक्त

मधुपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना से पहले चुनाव आयोग के आदेश पर देवघर उपायुक्त पद से हटाये गये मंजूनाथ भजंत्री को राज्य सरकार ने चुनावी प्रक्रिया संपन्न होते ही आठ दिनों के भीतर पुराने पद पर बहाल कर दिया है.

चुनाव आयोग (Photo Credits: PTI)

रांची/देवघर, 5 मई : मधुपुर विधानसभा उपचुनाव (Madhupur Assembly By-election)की मतगणना से पहले चुनाव आयोग के आदेश पर देवघर उपायुक्त पद से हटाये गये मंजूनाथ भजंत्री को राज्य सरकार ने चुनावी प्रक्रिया संपन्न होते ही आठ दिनों के भीतर पुराने पद पर बहाल कर दिया है.

सरकारी अधिसूचना के अनुसार, झारखंड सरकार (Government of Jharkhand) ने दो आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया और चुनाव आयोग द्वारा हटाये जाने के बाद तैनाती के लिए प्रतीक्षारत मंजूनाथ भजंत्री को फिर से देवघर जिला का उपायुक्त नियुक्त कर दिया. इस संबंध में झारखंड के राज्यपाल के आदेश पर कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राज विभाग ने देर रात अधिसूचना जारी की. यह भी पढ़ें : Assam Assembly Election Result: असम में अगले मुख्यमंत्री को लेकर अब तक निर्णय नहीं हो सका

दूसरी ओर देवघर के उपायुक्त पद पर चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त आईएएस अधिकारी नैंसी सहाय को पशुपालन निदेशक, रांची के पद पर नियुक्त कर दिया गया.

Share Now

\