इंफाल/चुराचांदपुर, 10 जुलाई मणिपुर में कुकी समुदाय के पांच लोगों की गिरफ्तारी के विरोध में एक प्रमुख कुकी संगठन द्वारा आहूत 12 घंटे के ‘‘पूर्ण बंद’’ के कारण बुधवार को कम से कम चार जिलों में जनजीवन प्रभावित हुआ।
‘कुकी इंपी’ ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा था कि वह बुधवार को सुबह छह बजे से शाम छह बजे के बीच बंद लागू करेगा।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस बंद के कारण चुराचांदपुर, कांगपोकपी, फेरजौल और तेंगनौपाल जिलों में बाजार, शैक्षणिक संस्थान और बैंक बंद रहे।
उन्होंने बताया कि सरकारी कार्यालयों में भी उपस्थिति कम रही।
सूत्रों ने बताया कि यह सुनिश्चित करने के लिए चुराचांदपुर और कांगपोकपी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है कि कोई अप्रिय घटना नहीं हो। चुराचांदपुर और तेंगनौपाल में कुकी समुदाय के पांच लोगों की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए लोगों ने कई स्थानों पर प्रदर्शन किए और नारे लगाए।
‘कुकी इंपी’ ने मंगलवार को कहा था कि जिरीबाम में दो लोगों और कांगपोकपी जिलों में तीन लोगों की हाल में गिरफ्तारी ‘‘उनकी सुरक्षा को बड़ा खतरा’’ पैदा करती है।
मणिपुर में जातीय हिंसा के कारण पिछले वर्ष मई से 200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग बेघर हुए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)