नयी दिल्ली, 29 अगस्त खेलमंत्री मनसुख मांडविया और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान जफर इकबाल ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर यहां मेजर ध्यान चंद को श्रृद्धांजलि दी ।
स्वतंत्रता पूर्व लगातार तीन ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद का जन्मदिन राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
मांडविया ने यहां नेशनल स्टेडियम पर ध्यान चंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये ।
उन्होंने पीटीआई वीडियो से कहा ,‘‘ राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर हम मेजर ध्यान चंद को उनकी जयंती पर श्रृद्धा सुमन अर्पित करते हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सही कहा है कि जो खेलेगा, वह खिलेगा ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ देश के नागरिकों को फिट और स्वस्थ रहना है ताकि स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकें । ऐसा समाज राष्ट्र निर्माण में मदद करता है । हमें 2047 तक विकसित भारत बनाना है जिसमें सभी नागरिक स्वस्थ हों ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ स्वस्थ रहने के लिये खेलना जरूरी है । हर किसी को एक घंटे अपनी पसंद का खेल खेलना चाहिये । मैं भी अपना पसंदीदा खेल फुटबॉल खेलूंगा ।’’
जफर इकबाल ने पेरिस ओलंपिक में भारत के प्रदर्शन पर प्रसन्नता जताते हुए कहा ,‘‘ हमें खेलों के उत्थान के लिये काफी मेहनत करनी है । पेरिस ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ हम बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं । देश में खेल संस्कृति पैदा हो रही है जो बड़ी उपलब्धि है । सरकार खेलों पर काफी पैसा खर्च कर रही है । मुझे उम्मीद है कि भविष्य में प्रदर्शन और अच्छा होगा ।’’
उन्होंने लगातार दूसरे ओलंपिक में कांस्य जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ यह हमारे लिये स्वर्ण पदक की तरह है । इससे युवाओं को हॉकी खेलने की प्रेरणा मिलेगी ।अब पी आर श्रीजेश टीम में नहीं है लेकिन हमें उनके जैसा गोलकीपर तैयार करना होगा ।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)