Mandar Rao Desai Transfer: मुंबई सिटी एफसी का साथ छोड़ेंगे 31 वर्षीय फुटबॉलर मंदार राव देसाई

मुंबई सिटी एफसी ने कहा है कि मंदार राव देसाई 31 मई को अपना अनुबंध समाप्त होने के बाद क्लब को छोड़ देंगे.

Football Representative Image (Photo: Pixabay)

Mandar Rao Desai Transfer: मुंबई, 28 मई मुंबई सिटी एफसी ने कहा है कि मंदार राव देसाई 31 मई को अपना अनुबंध समाप्त होने के बाद क्लब को छोड़ देंगे. मुंबई सिटी एफसी ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिए यह जानकारी दी. मुंबई सिटी एफसी के साथ तीन सत्र बिताने के बाद यह 31 वर्षीय फुटबॉलर क्लब का साथ छोड़ेगा. मंदार अक्टूबर 2020 में एफसी गोवा का साथ छोड़कर मुंबई सिटी एफसी से जुड़े थे. यह भी पढ़ें: मैच की शुरुआत में वार्म-अप के दौरान चोटिल हुआ फैन, अचानक फैंस से मिलने पहुंचें काइलियन एम्बाप्पे, देखें वायरल वीडियो

गोवा में जन्मे डिफेंडर मंदार मुंबई सिटी का उस टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे जिसने 2020-21 इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) लीग विनर्स शील्ड और आईएसएल ट्रॉफी का अभूतपूर्व ‘डबल’ जीतकर इतिहास रचा था.

इसके अगले साल मंदार को टीम के उप-कप्तानों में से एक के रूप में नामित किया गया और 2022 एएफसी चैंपियंस लीग में मुंबई सिटी एफसी के ऐतिहासिक प्रदर्शन के दौरान उन्होंने क्लब का प्रतिनिधित्व किया. क्लब ने दो मैच जीते और एक ड्रॉ रहा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\