देश की खबरें | कनाडा से लौटा व्यक्ति दक्षिण पश्चिम दिल्ली में ‘हिट एंड रन’ मामले में गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कनाडा से हाल में लौटे 25 वर्षीय एक व्यक्ति को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के ‘हिट एंड रन’ मामले में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली, 12 जनवरी कनाडा से हाल में लौटे 25 वर्षीय एक व्यक्ति को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के ‘हिट एंड रन’ मामले में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

यह घटना शनिवार सुबह 6.30 बजे भीकाजी कामा प्लेस के पास रिंग रोड पर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के सामने हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद आरोपी पारस पठानिया को दुर्घटना के 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी लापरवाही से ऑडी कार चला रहा था और एक अर्टिगा कार को टक्कर मार दी थी जिससे उसके चालक हरियाणा के हिसार निवासी सुखजीत नंदा की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि नंदा को अस्पताल ले जाए जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। सफदरजंग एन्क्लेव पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

चौधरी ने बताया कि हादसे के बाद आरोपी वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया था और उसे पकड़ने के लिए कई टीम गठित की गई। उन्होंने बताया कि टीम ने 50 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और संदिग्ध का पता लगाया।

अधिकारी ने बताया कि पठानिया को पश्चिम विहार इलाके में उसके आवास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी 2018 से अप्रैल 2024 तक कनाडा में रहा था और पिछले साल दिल्ली लौटा था।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\