Man Ends Life Hearing Wife's Voice: पत्नी से फोन पर बात करने के बाद पति ने खत्म की जिंदगी, Whatsapp पर भेजी आखिरी तस्वीर
Representational Image (File Photo)

ठाणे (महाराष्ट्र), 22 दिसंबर : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 41 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी को फोन कर उसकी आवाज सुनने की इच्छा जताने के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि डोम्बिवली के रहने वाले सुधाकर यादव और उसकी पत्नी संजना यादव (31) का 19 दिसंबर को झगड़ा हुआ था जिसके बाद संजना दीवा में अपनी बहन के घर चली गयी थी.

उन्होंने बताया कि अगले दिन सुबह करीब 10 बजे सुधाकर ने संजना को फोन किया जो मुंबई के कुर्ला में अपने काम पर जा रही थी. उसने कहा कि वह दो मिनट के लिए उसकी आवाज सुनना चाहता है. संजना ने पुलिस को बताया कि फोन आने के बाद उसे व्हाट्सएप पर सुधाकर की एक तस्वीर मिली जिसमें वह खुद को फांसी लगाते दिख रहा था. यह भी पढ़ें : UP Two Minor Girls Dead: यूपी में दिल दहला देने वाली घटना, घर में आग लगने से 2 सगी बहनों की मौत

पुलिस अधिकारी ने बताया कि संजना ने अपने पड़ोसी को घर जाकर उसके पति को देखने के लिए कहा. पड़ोसी ने घंटी बजायी लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद उसने दरवाजा तोड़ा और सुधाकर को फंदे से लटका हुआ पाया. उन्होंने बताया कि डोम्बिवली में विष्णु नगर पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है और वह आत्महत्या की असली वजह का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.