देश की खबरें | पत्नी को ‘तीन तलाक’ कहने पर एक व्यक्ति पर मामला दर्ज : दिल्ली पुलिस

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली पुलिस ने अपनी पत्नी को कथित रूप से ‘तीन तलाक’ कहने पर एक व्यक्ति के विरूद्ध मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली, दो मार्च दिल्ली पुलिस ने अपनी पत्नी को कथित रूप से ‘तीन तलाक’ कहने पर एक व्यक्ति के विरूद्ध मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि सात जुलाई, 2022 को आरोपी ने पत्नी के साथ कथित रूप से गाली-गलौज के बाद उसे ‘तीन तलाक’ कह घर से निकाल दिया था।

यह मामला तब सामने आया है जब यह महिला अपने पति के विरूद्ध घरेलू हिंसा की शिकायत लेकर भजनपुरा थाने में अधिकारियों के पास पहुंची।

पुलिस के अनुसार छह बच्चों की मां इस महिला ने पुलिस से कहा कि उसके पति ने उसे छोड़ दिया और एक ट्रांसजेंडर से शादी कर ली लेकिन समुदाय के सामाजिक दबाव में आकर यह शादी आपसी सहमति से समाप्त करा दी गयी।

महिला का आरोप है कि लेकिन बाद में उसके पति ने किसी अन्य महिला से विवाह कर लिया है और वह कर्दमपुरी में कहीं रह रहा है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शिकायतकर्ता के हवाले से कहा, ‘‘ बाद में वह उसपर घर खाली करने के लिए दबाव डाल रहा था और ऐसा नहीं करने पर दुष्परिणाम की धमकी दी । सात जुलाई, 2022 को उसके पति ने उसके साथ गाली-गलौज की और उसे ‘तीन तलाक’ कह घर से निकाल दिया।’’

पुलिस उपायुक्त (उत्तर पूर्व) जॉय तिरकी ने कहा कि पीड़िता की शिकायत परामर्श के लिए ‘महिलाओं के साथ अपराध संबंधी शाखा’ के पास भेजी गयी।

उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर मुस्लिम महिला विवाह अधिकार सुरक्षा कानून की धारा चार के तहत भजनपुरा थाने में मामला दर्ज किया गया है तथा इसकी जांच की जा रही है।

एक अगस्त, 2019 को संसद ने ‘तीन तलाक’ को अपराध घोषित करते हुए एक विधेयक पारित किया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\