देश की खबरें | आयकर अधिकारी बनकर 40 लोगों से दो करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. नवी मुंबई से पुलिस ने एक व्यक्ति को 40 से अधिक व्यक्तियों से दो करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने बुधवार को दी।

पालघर, आठ जनवरी नवी मुंबई से पुलिस ने एक व्यक्ति को 40 से अधिक व्यक्तियों से दो करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने बुधवार को दी।

पुलिस के अनुसार उक्त व्यक्ति ने खुद को एक आयकर अधिकारी बताया और विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर इन व्यक्तियों से दो करोड़ रुपये से अधिक की ठगी कर ली। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान रिंकू शर्मा (33) के रूप में हुई है।

सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) मदन बल्लाल ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘शर्मा 2021 से खुद को आयकर आयुक्त बताया और एक कार में घूमता रहा, जिस पर आयकर विभाग लिखा हुआ था और उसके ऊपर ‘एम्बर लाइट’ लगी हुई थी। उसने शिकायतकर्ता की बेटी को आयकर इंस्पेक्टर के रूप में नौकरी देने की पेशकश की और उससे 15 लाख रुपये ले लिये।’’

अधिकारी ने बताया कि अरोपी ने एक फर्जी नियुक्तिपत्र भी जारी किया, लेकिन पीड़िता को कभी नौकरी नहीं मिली। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक जांच शुरू की और शर्मा (33) को मंगलवार को पकड़ लिया।

जांच का नेतृत्व करने वाले वरिष्ठ निरीक्षक प्रमोद बदाख ने कहा कि आरोपी ने 40 से अधिक लोगों से दो करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है।

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\