EVM को ‘हैक’ किया था या ‘वोट लूटे’ थे? बंगाल में प्रथम चरण के चुनाव में 30 में से 26 सीटों पर बीजेपी के जीत के दावे पर बोली ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के प्रथम चरण में 30 सीटों में से 26 पर भाजपा (BJP) के जीतने के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के दावे को तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने खारिज करते हुए रविवार को कहा कि क्या उन्होंने ईवीएम को ‘हैक’ किया था या ‘वोट लूटे’ थे जो इस तरह के दावा कर रहे हैं.

गृहमंत्री अमित शाह और सीएम ममता बनर्जी (Photo Credits-PTI)

चंडीपुर/नंदीग्राम, 28 मार्च : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के प्रथम चरण में 30 सीटों में से 26 पर भाजपा (BJP) के जीतने के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के दावे को तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने खारिज करते हुए रविवार को कहा कि क्या उन्होंने ईवीएम को ‘हैक’ किया था या ‘वोट लूटे’ थे जो इस तरह के दावा कर रहे हैं. यह भी पढ़े: West Bengal: अमित शाह ने किया पहले चरण में 30 में से 26 सीट जीतने का दावा, TMC नेता बोले- यह सिर्फ उनके दिमाग का खेल

शाह ने दिन में नयी दिल्ली में अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन में यह दावा किया था. हालांकि, बनर्जी ने शाह का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने सवाल किया कि चुनाव होने के महज एक दिन बाद ही इस तरह का दावा कैसे किया जा सकता है?

मुख्यमंत्री ने एक चुनाव रैली में चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘एक नेता ने आज कहा कि भाजपा पहले चरण की 30 में से 26 सीटों पर जीत हासिल करेगी, सभी 30 सीटों पर दावा क्यों नहीं कर दिया, क्या उन्होंने शेष सीटें कांग्रेस और माकपा के लिए छोड़ दी है?’’

बनर्जी ने कहा कि वह किसी तरह का अनुमान नहीं लगाएंगी। उन्होंने कहा कि यह जनता का फैसला है, जो मतगणना के बाद पता चलेगा.

बंगाल में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और मतगणना दो मई को होगी. उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि 84 प्रतिशत मतदान हुआ है, मैं अंदाजा लगा सकती हूं कि लोगों ने हमारे पक्ष में वोट दिया है. ’’

चंडीपुर और फिर नंदीग्राम में सभाओं को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि टीएमसी एक अप्रैल को भगवा दल पर ‘अप्रैल फूल’ करेगी.

बता दें कि एक अप्रैल को राज्य में दूसरे चरण का मतदान हो रहा है जिसमे नंदीग्राम की सीट भी शामिल है जहां मुख्यमंत्री का मुकाबला अपने पूर्व सहयोगी और भाजपा के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी से है. शाह पर निशाना साधते हुए बनर्जी ने कहा, “ आप देश के गृह मंत्री हैं. आप सत्ता के दुरुपयोग की जानकारी दे रहे हैं और लोगों को उलझन में डाल रहे हैं.”

उन्होंने कहा, “ आप (भाजपा) मैच हार चुके हैं और वह काडर में जोश भरने के लिए ऐसी चीजें कह रहे हैं.” मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि ऐसा लगता है कि मानो राज्य में संविधान के अनुच्छेद 356 को लगाने के बाद चुनाव हो रहे हैं और गृह मंत्री ही सबकुछ कर रहे हैं.

बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस के पोलिंग एजेंटों से कहा कि वे किसी भी कीमत पर बूथ नहीं छोड़ें. उन्होंने कहा कि यदि कोई पार्टी के खिलाफ काम करेगा या विपक्षी दलों से पैसे लेगा, तो उन्हें पता चल जाएगा, क्योंकि उनकी नजर सब पर है.

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘‘अन्य स्थानों पर मुझे इस तरह की चीजें होने की आशंका नहीं है, लेकिन यहां गद्दारों के चलते यह स्थिति है. ’’

गौरतलब है कि शुभेंदु अधिकारी, उनके पिता शिशिर अधिकारी और उनके एक भाई सौमेंदु ने तृणमूल कांग्रेस छोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया है. बनर्जी उन्हें ‘गद्दार’ बता रही हैं.

उन्होंने दावा किया कि उन्हें समझ नहीं आया था कि वे "विषैले सांप" बन जाएंगे.

बनर्जी ने कहा, “ पिता-पुत्र की जानकारी के बिना (नंदीग्राम में 2007 में) पुलिस की कार्रवाई नहीं हो सकती थी.”

उन्होंने कहा कि वह नंदीग्राम से कृषि भूमि की सुरक्षा में लोगों के योगदान को सम्मान देने के लिए चुनाव लड़ रही हैं.

बनर्जी ने कहा, “ मैंने आपकी इजाजत लेने के बाद यहां से चुनाव लड़ने का फैसला किया.आपको लगता है कि मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए सीटों की कमी है.”

उन्होंने दावा किया कि वह कोलकाता की भवानीपुर सीट समेत कहीं से भी चुनाव लड़ सकती थीं. बनर्जी ने कहा, “ जो मुझे कम आंक रहे हैं और मुझे बाहरी कह रहे हैं, मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि मैं इस मिट्टी की बेटी हूं.”

उन्होंने दावा किया, “ नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का मेरा फैसला किसी खास व्यक्ति को हराने के लिए नहीं है.”

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि अधिकारी परिवार के सदस्य नंदीग्राम आंदोलन में सबसे आगे नहीं थे, उन्होंने सिर्फ कुछ रैलियों में हिस्सा लिया था. बनर्जी ने दावा कि मोदी सरकार किसानों के प्रति शत्रुतापूर्ण रवैया रखती है और कहा कि मेधा पाटकर तथा किसान नेता नंदीग्राम के लोगों से यह कहने आए थे कि वे भाजपा को वोट न दें.

उन्होंने कहा कि वे अप्रैल तक नंदीग्राम में रहेंगी और इन पांच दिनों में कम से कम 20 सभाओं को संबोधित करेंगी. बनर्जी ने कहा कि वह नंदीग्राम में जीतने के बाद यह संदेश लेकर दिल्ली के सिंघू बॉर्डर जाएंगी कि इस सीट के लोगों ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है.

उन्होंने नंदीग्राम में मुख्यमंत्री कार्यालय स्थापित करने का वादा भी किया. बनर्जी ने यह दावा भी किया कि हैदराबाद का एक नेता बंगाल में अल्पसंख्यक वोट बांटने के लिए आया है. उन्होंने जानना चाहा कि दिल्ली और गुजरात में हुए सांप्रदायिक दंगों के दौरान वह कहां थे?

Share Now

\