Giriraj Singh on Mamata Banerjee: ममता बनर्जी बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं का शानदार स्वागत कर रही हैं: गिरिराज सिंह
Credit -PTI

जोधपुर, 28 जुलाई : केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं का शानदार स्वागत कर रही हैं तथा ‘‘एक नया राष्ट्र बनाना चाहती हैं.’’

सिंह जोधपुर की दो दिवसीय यात्रा पर हैं और इस दौरान उन्होंने कपड़ा, हथकरघा एवं हस्तशिल्प कारोबारियों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने भारत में जनसंख्या विस्फोट पर चिंता व्यक्त की और जनसंख्या नियंत्रण कानून की वकालत की. यह भी पढ़ें : Delhi: कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में भरा पानी, यूपीएससी की दो छात्राओं की डूबकर मौत

जब उनसे बांग्लादेश के नागरिकों को शरण देने के बारे में बनर्जी के हालिया बयानों के बारे में पूछा गया तो सिंह ने कहा, ‘‘ ममता मुख्यमंत्री हैं लेकिन वह एक नया राष्ट्र बनाना चाहती हैं.’’ उन्होंने दावा किया कि बंगाल एक तरह से बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के लिए प्रवेश द्वार बन गया है.