देश की खबरें | मालेगांव विस्फोट मामले के आरोपी ने फैसला आने तक फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने का अनुरोध किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मालेगांव विस्फोट मामले के आरोपी समीर कुलकर्णी ने बृहस्पतिवार को यहां की एक विशेष अदालत के समक्ष याचिका दायर करके अंतिम फैसला आने तक फिल्म ‘मैच फिक्सिंग, द नेशन ऐट स्टेक’ की रिलीज पर रोक लगाने का अनुरोध किया।
मुंबई, 24 अक्टूबर मालेगांव विस्फोट मामले के आरोपी समीर कुलकर्णी ने बृहस्पतिवार को यहां की एक विशेष अदालत के समक्ष याचिका दायर करके अंतिम फैसला आने तक फिल्म ‘मैच फिक्सिंग, द नेशन ऐट स्टेक’ की रिलीज पर रोक लगाने का अनुरोध किया।
यह फिल्म 15 नवंबर को रिलीज होने वाली है। अदालत फिलहाल आरोपियों के अंतिम बयान दर्ज कर रही है, मामले की सुनवाई अपने अंतिम चरण में है।
कुलकर्णी ने विशेष राष्ट्रीय अन्वेषण अधिकरण (एनआईए) न्यायाधीश ए.के. लाहोटी के समक्ष दायर याचिका में कहा कि फिल्म की रिलीज पर रोक लगानी चाहिए क्योंकि यह 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले से संबंधित है, जिसकी सुनवाई अभी खत्म नहीं हुई है।
कुलकर्णी की याचिका में कहा गया है कि फिल्म के निर्देशक ने प्रशासन, जांच एजेंसियों और स्वतंत्र न्यायपालिका की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल उठाए हैं, उनका व्यवहार सरकार और न्यायपालिका के अधिकार को कमजोर करता है।
याचिका में कहा गया, ‘‘मैं अनुरोध करता हूं कि इस मामले में अंतिम फैसला आने तक फिल्म की रिलीज पर तुरंत रोक लगा दी जाए। इससे इसमें शामिल सभी पक्षों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।’’
अदालत ने अभियोजन पक्ष से जवाब मांगा है और मामले की अगली सुनवाई पांच नवंबर को करेगी।
उत्तरी महाराष्ट्र में मुंबई से लगभग 200 किमी दूर मालेगांव शहर में 29 सितंबर, 2008 को एक मस्जिद के पास एक मोटरसाइकिल पर रखे विस्फोटक उपकरण में विस्फोट होने से छह लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे।
कुलकर्णी और भाजपा नेता प्रज्ञा ठाकुर और लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित सहित छह अन्य आरोपियों पर इस मामले में उनकी कथित संलिप्तता के लिए मुकदमा चलाया जा रहा है। आरोपियों पर गैरकानूनी गतिविधि निवारण अधिनियम (यूएपीए) और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के तहत मुकदमा चलाया जा रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)