कोविड-19 के मरीजों के इलाज में लगे पुरुष नर्स की सड़क हादसे में मौत
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शनिवार को अपने फेसबुक पेज पर युवा नर्स को श्रद्धांजलि दी।
त्रिशूर, 11 अप्रैल कोविड-19 के एक पृथक वार्ड में मरीजों की देखभाल करने के बाद मिले अपने पहले वेतन को लेकर अपनी मां से मिलने जा रहे 23 वर्षीय पुरुष नर्स की शुक्रवार को यहां एक सड़क हादसे में मौत हो गई।
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शनिवार को अपने फेसबुक पेज पर युवा नर्स को श्रद्धांजलि दी।
नजदीक के कुन्नमकुलम में तालुक अस्पताल के पृथक वार्ड में दिन और रात कड़ी मेहनत करने के बाद नर्स आशिफ अपना वेतन लेकर अपने घर जा रहा था जब उसकी मोटरसाइकिल चावल से लदी एक लॉरी से टकरा गई।
आशिफ अस्थायी नर्स था और उसने मार्च में मध्य में नौकरी शुरू की थी।
अस्पताल अधिकारियों ने उसे उत्सुक युवा के तौर पर याद किया जो कोविड-19 के मरीजों की मदद करना चाहता था वो भी ऐसे समय में जब कई अन्य लोग ऐसा करने से हिचकिचा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने अपने फेसबुक पेज पर कहा कि इस मुश्किल वक्त के दौरान आशिफ का योगदान सराहनीय है।
विजयन ने कहा, ‘‘हम दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ हैं।’’
आशिफ के परिवार में मां और बहन हैं। बहन नर्स की पढ़ाई कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)