विदेश की खबरें | भारत की ओर से उपहार में दिया गया मालदीव का ‘हुरवी’ पोत मरम्मत के लिए मुंबई भेजा गया
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

माले, 14 नवंबर भारतीय नौसेना के जहाज ‘तलवार’ ने मालदीव के राष्ट्रीय रक्षा बल के तटरक्षक पोत ‘हुरवी’ को मरम्मत के लिए मुंबई तक ‘एस्कोर्ट’ किया।

इस पोत की मरम्मत पर 40 लाख अमेरिकी डॉलर का खर्च आएगा जिसे भारत वहन करेगा।

भारतीय उच्चायोग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि तटरक्षक जहाज (सीजीएस) ‘हुरवी’ की भारत में मरम्मत किए जाने की घोषणा मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की 6-10 अक्टूबर तक भारत की राजकीय यात्रा के दौरान की गई थी।

बयान में कहा गया है कि यह दोनों देशों के बीच गहरे मैत्रीपूर्ण संबंधों और बहुआयामी रक्षा सहयोग को दर्शाता है।

इसमें कहा गया है कि जहाज को मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल (एमएनडीएफ) को मई 2023 में सौंपा गया जिसके बाद पहली बार पोत की मरम्मत होगी।

बयान के मुताबिक, इस दौरान नियमित रखरखाव कार्य के साथ-साथ जहाज की क्षमताओं को बढ़ाना भी शामिल रहेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)