Malaysia Open 2025: एच एस प्रणय और मालविका बंसोड ने मलेशिया ओपन के क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह, चीन के शि फेंग से होगा सामना

भारत के दूसरे नंबर के बैडमिंटन खिलाड़ी एच एस प्रणय और उभरती हुई शटलर मालविका बंसोड ने बुधवार को यहां मलेशिया ओपन में क्रमश: पुरुष और महिला एकल के शुरूआती मुकाबले जीतकर प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया.

HS Prannoy (Photo: @Media_SAI)

कुआलालंपुर, आठ जनवरी: भारत के दूसरे नंबर के बैडमिंटन खिलाड़ी एच एस प्रणय और उभरती हुई शटलर मालविका बंसोड ने बुधवार को यहां मलेशिया ओपन में क्रमश: पुरुष और महिला एकल के शुरूआती मुकाबले जीतकर प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. वहीं भारत के लिए तनीषा क्रास्टो और ध्रुव कपिला तथा सतीश कुमार कुरूणाकरन और आद्या वरियथ की जोड़ी ने भी सुपर 1000 टूर्नामेंट के मिश्रित युगल प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई. छत से पानी टपकने के कारण देर से हुए मुकाबले में प्रणय ने कनाडा के प्रतिद्वंद्वी ब्रायन यांग को एक घंटे 29 में 21-12, 17-21, 21-15 से शिकस्त दी.

यह भी पढें: PV Sindhu Venkata Datta Wedding: बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की शादी आज, उदयपुर के रैफल्स रिजॉर्ट में मंगेतर वेंकट दत्ता संग लेंगी सात फेरे

अब उनका सामना सातवें वरीय चीन के शि फेंग से होगा जिन्होंने प्रियांशु राजावत की चुनौती 21-11, 21-16 से समाप्त की. मालविका ने स्थानीय दावेदार गोह जिन वेई को महज 45 मिनट में 21-15, 21-16 से हराकर बाहर कर दिया और अब वह अगले दौर में चीन की तीसरी वरीय और दक्षिण कोरिया की यु पो पाई के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिड़ेंगी.

अन्य नतीजों में कपिला और क्रास्टो की जोड़ी ने दक्षिण कोरिया के सुंग हयून को और हाये वोन इयोम की जोड़ी को 21-13, 21-14 से मात दी. अब भारतीय जोड़ी अंतिम 16 में चीन की सातवीं वरीयता प्राप्त जिंग चेंग और चि झांग की मिश्रित जोड़ी के सामने होगी.

सतीश और आद्या ने असिथ सूर्या और अमृथा प्रमुथेश को 21-13 21-15 से हराया जिससे प्री क्वार्टरफाइनल में अब उनका सामना मेजबान देश के सून हुआत गोह और शेवोन जेमी लाई की चौथी वरीय जोड़ी से होगा. महिलाओं के युगल में रूतापर्णा और श्वेतापर्णा पांडे की जोड़ी को थाईलैंड की बेनयापा और नुनताकर्ण ऐमसार्ड की जोड़ी से 17-21 10-21 से पराजय झेलनी पड़ी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\