मुंबई, 22 फरवरी : मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में बुधवार तड़के भीषण आग लग गई. अधिकारियों ने बताया कि आग से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. उन्होंने बताया कि धारावी दमकल केंद्र के पास स्थित कमला नगर और शाहू नगर इलाकों में तड़के करीब सवा चार बजे कुछ झुग्गियों में आग लग गई.
नगर प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा, “कम से कम 12 दमकल गाड़ियां, पानी के आठ टैंकर और अन्य दमकल वाहन आग बुझाने के अभियान में लगाए गए हैं.” यह भी पढ़ें: Gurugram: वकील की सहमति के बिना उनकी शादी के वीडियो के उपयोग पर यूट्यूब के खिलाफ मामला दर्ज
उन्होंने कहा कि आग कुछ कच्चे मकानों तक सीमित है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस और बृह्नमुंबई महानगरपालिका व अन्य एजेंसियों के कर्मी मौके पर मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि आग लगने की वजह का पता लगाया जा रहा है.