Noida: नोएडा के सेक्टर 10 में एक फैक्टरी में भीषण आग लगी, 10 लोगों को सुरक्षित बचाया गया

नोएडा के सेक्टर 10 में स्थित एक वस्त्र निर्यात फैक्टरी में बृहस्पतिवार सुबह सात बजे के करीब भीषण आग लग गई. घटनास्थल पर पहुंचीं दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Fire Representative (Photo Credit: Pixabay)

नोएडा, 23 मार्च : नोएडा के सेक्टर 10 में स्थित एक वस्त्र निर्यात फैक्टरी में बृहस्पतिवार सुबह सात बजे के करीब भीषण आग लग गई. घटनास्थल पर पहुंचीं दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारियों ने फैक्टरी में फंसे 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इस घटना में दो लोग धुएं के चलते मूर्छित होकर गिर गए थे.

मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप चौबे ने बताया कि आज सुबह सात बजे के करीब सूचना मिली कि सेक्टर 10 में स्थित कपड़े बनाने वाली ‘करिश्मा’ फैशन कंपनी में आग लग गई है. यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi Defamation Case: राहुल गांधी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, सजा का निलंबन न होने पर करना पड़ सकता है अयोग्यता का सामना

उन्होंने बताया कि आग की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की चार गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. उन्होंने बताया कि आग ने काफी विकराल रूप धारण कर रखा था, तथा इसे बुझाने में दमकल विभाग के कर्मचारियों ने काफी परेशानियों का सामना किया.

Share Now

\