खेल की खबरें | गोल नहीं गंवाने का श्रेय महेश भाई को मिलना चाहिये : संदेश झिंगन

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारतीय फुटबॉल टीम ने 2023 में नौ मैचों में विरोधी टीम को एक भी गोल नहीं करने दिया और स्टार सेंटर बैक संदेश झिंगन ने डिफेंडरों की सफलता का श्रेय टीम के सहायक कोच और पूर्व गोलकीपर महेश गवली को दिया ।

दोहा, 10 जनवरी भारतीय फुटबॉल टीम ने 2023 में नौ मैचों में विरोधी टीम को एक भी गोल नहीं करने दिया और स्टार सेंटर बैक संदेश झिंगन ने डिफेंडरों की सफलता का श्रेय टीम के सहायक कोच और पूर्व गोलकीपर महेश गवली को दिया ।

झिंगन ने कहा ,‘‘ महेश भाई अपने खेलने के दिनों से दिग्गज रहे हैं और अब हमें उनके अनुभव से काफी कुछ सीखने को मिल रहा है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ उन्होंने भारतीय फुटबॉल को बहुत कुछ दिया है । जब विरोधी टीम को गोल नहीं गंवाने के लिये हमारी तारीफ होती है तो इसका श्रेय उन्हें भी दिया जाना चाहिये ।’’

गवली ने 2000 से 2011 के बीच भारत के लिये 68 मैच खेले । झिंगन ने कहा ,‘‘ मुझे आज भी याद है जब मैं उनसे पहली बार मिला था । यह 2013 या 2014 की बात है और मैने तब भारत के लिये पदार्पण नहीं किया था ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ सुब्रत भाई (पॉल) ने मुझे उनसे मिलवाया और अपना आशीर्वाद देने के लिये कहा । मैने झुककर उनका आशीर्वाद लिया था । हर किसी के मन में उनके लिये ऐसा ही सम्मान है ।’’

भारत को एएफसी एशियाई कप में आस्ट्रेलिया (13 जनवरी), उजबेकिस्तान (18 जनवरी) और सीरिया (23 जनवरी) से खेलना है ।

झिंगन ने कहा ,‘‘ टूर्नामेंट का माहौल अलग है लेकिन जबर्दस्त है । इस माहौल का हिस्सा हर कोई बनना चाहता है । मुझे काफी मजा आ रहा है । हमें खुशी है कि इतना प्रतिष्ठित टूर्नामेंट खेल रहे हैं और हर तरफ सकारात्मक ऊर्जा है ।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\