देश की खबरें | महाराष्ट्र: अपनी ही दुकान में महिला की हत्या, कर्मचारी की तलाश
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में राशन की एक दुकान के भीतर 30 वर्षीय महिला की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। दुकान महिला का पति चलाता था।
ठाणे (महाराष्ट्र), दो मार्च महाराष्ट्र के ठाणे जिले में राशन की एक दुकान के भीतर 30 वर्षीय महिला की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। दुकान महिला का पति चलाता था।
मानपाड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार और सोमवार की दरमियानी रात में मानपाड़ा इलाके के डोम्बिवली में हुई।
उन्होंने बताया कि दम्पत्ति के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद पति दुकान से चला गया। तब दुकान में एक कर्मचारी भी मौजूद था। इसके कुछ देर बाद उसने कर्मचारी को फोन कर महिला को घर लेकर आने को कहा।
अधिकारी के मुताबिक फोन पर कर्मचारी ने दुकान मालिक को बताया कि उनकी पत्नी दुकान में खून से लथपथ पड़ी है। फोन पर बात करने के बाद से ही कर्मचारी फरार है।
अधिकारी ने बताया कि पति तुरंत दुकान पर पहुंचा और अपनी पत्नी को अस्पताल ले गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद व्यक्ति ने कर्मचारी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
अधिकारी ने बताया कि भादंवि की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है और कर्मचारी की तलाश जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)