देश की खबरें | महाराष्ट्र: मालेगांव के पूर्व महापौर पर दो अज्ञात लोगों ने चलाई गोली, घायल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक पेट्रोल पंप के समीप मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने मालेगांव के पूर्व महापौर अब्दुल मलिक पर कथित रूप से गोलियां चलाईं। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मुंबई, 27 मई महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक पेट्रोल पंप के समीप मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने मालेगांव के पूर्व महापौर अब्दुल मलिक पर कथित रूप से गोलियां चलाईं। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना में मलिक घायल हो गए और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

मालेगांव शहर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार देर रात एक बजकर 20 मिनट पर उस समय हुई जब मलिक पुराने आगरा रोड पर एक दुकान के बाहर बैठे हुए थे।

उन्होंने बताया कि दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर वहां पहुंचे और उनपर कथित रूप से तीन गोलियां चलाईं।

अधिकारी ने बताया कि मलिक की छाती और पैर पर गोली लगी।

पुलिस ने बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

पुलिस ने दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ 307 (हत्या का प्रयास) सहित भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\