Maharashtra: टोल भुगतान को लेकर विवाद में कैब चालक की हत्या के आरोप में 2 भाई गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पालघर में टोल भुगतान को लेकर हुए विवाद के बाद कैब चालक की हत्या कर उसके शव को मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे के नजदीक एक गांव के पास फेंकने के आरोप में पुलिस ने दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

गिरफ्तार/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

पालघर, एक जुलाई: महाराष्ट्र के पालघर में टोल भुगतान को लेकर हुए विवाद के बाद कैब चालक की हत्या कर उसके शव को मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे के नजदीक एक गांव के पास फेंकने के आरोप में पुलिस ने दो भाइयों को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. ठाणे-पालघर जिलों की मीरा भयंदर वसई विरार (एमबीवीवी) पुलिस कमिश्नरी के तहत विरार पुलिस ने इस मामले में युसुफ चौस (35) और मुस्ताकिन चौस (25) नामक दो सगे भाइयों को बुधवार को गिरफ्तार किया. विरार पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सुरेश वराडे ने बताया कि आरोपियों ने पिछले महीने मुंबई से पुणे के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल लोनावला जाने के लिए कैब बुक की थी. रास्ते में राजमार्ग के टोल के भुगतान को लेकर हुए विवाद के बाद दोनों भाइयों ने मिलकर कैब चालक संतोष झा (52) की हत्या कर दी और उसके शव को मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे के नजदीक पंगोली नामक एक गांव में पुल के नीचे फेंक दिया.

पुलिस निरीक्षक के मुताबिक हत्या को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी कार को मुंबई से 375 किलोमीटर दूर कोल्हापुर लेकर गए और वहां छिपा दी. लोनावला पुलिस ने इस घटना को लेकर दुर्घटनावश मौत होने का मामला दर्ज किया था जबकि विरार पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति के लापता होने का मामला दर्ज किया था. पुलिस 17 जून से ही पीड़ित की तलाश कर रही थी.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | महाराष्ट्र : पत्नी से झगड़े के बाद व्यक्ति ने तीन बच्चों को जहर दिया, एक बच्चे की मौत

विरार पुलिस ने बुधवार को इस वारदात में दोनों भाइयों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या), 201 (अपराध के सुबूत मिटाना) और 34 (समान इरादा) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी मूल रूप से कर्नाटक के निपानी के रहने वाले हैं और मुंबई के उपनगर कांदीवली में निर्माण क्षेत्र में काम करते थे. पुलिस इनकी आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\