उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान, कहा-कर्नाटक के कब्जे वाले इलाकों को महाराष्ट्र में शामिल करेंगे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार कर्नाटक के उन इलाकों को राज्य में शामिल करने के लिये प्रतिबद्ध हैं जहां मराठी भाषी लोगों की बहुलता है।

सीएम उद्धव ठाकरे (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 17 जनवरी. महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार कर्नाटक के उन इलाकों को राज्य में शामिल करने के लिये प्रतिबद्ध हैं जहां मराठी भाषी लोगों की बहुलता है।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा कि इस उद्देश्य के लिए बलिदान देने वालों के लिए यह ‘‘सच्ची श्रद्धांजलि’’ होगी. यह भी पढ़ें-Bhandara Hospital Fire: सीएम उद्धव ठाकरे पहुंचे भंडारा, अस्पताल में लगी आग हादसे में जान गंवाने वाले शिशुओं के परिजनों से की मुलाकात

महाराष्ट्र राज्य यी आधार पर बेलगाम तथा अन्य इलाकों पर दावा जताता है जो पूर्ववर्ती बॉम्बे प्रेसिडेंसी का हिस्सा थे लेकिन अब कर्नाटक राज्य में आते हैं।

Share Now

\