देश की खबरें | महाराष्ट्र : छात्रों के लिए प्रेरक वक्ता की भूमिका निभा रहे शिक्षक

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र में सोलापुर जिले के करमाला में शिक्षक छात्रों के लिए ‘प्रेरक वक्ता’ की भूमिका निभा रहे हैं। ‘टीचर्स टॉक’ नामक पहल के जरिये उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में नवीनतम बदलावों और जानकारियों पर बोलने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

पुणे, 20 नवंबर महाराष्ट्र में सोलापुर जिले के करमाला में शिक्षक छात्रों के लिए ‘प्रेरक वक्ता’ की भूमिका निभा रहे हैं। ‘टीचर्स टॉक’ नामक पहल के जरिये उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में नवीनतम बदलावों और जानकारियों पर बोलने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

‘टीईडी टॉक्स’ और ‘जोश टॉक्स’ की तर्ज पर इस पहल की शुरुआत करमाला तहसील में पंचायत समिति द्वारा की गई है।

करमाला तहसील के प्रखंड विकास अधिकारी मनोज राउत ने कहा, ‘‘‘टीईडी टॉक्स’ और ‘जोश टॉक्स’ की तर्ज पर हमने तहसील के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में ‘टीचर्स टॉक’ शुरू करने का निर्णय लिया। इसके तहत शिक्षक 15 से 20 मिनट के लिए शिक्षा और संबद्ध क्षेत्रों के नवीनतम विषयों के बारे में प्रेरक तरीके से बोल सकते हैं।’’

उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य शिक्षकों को व्यावहारिक, जिज्ञासु होने के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें शिक्षा तथा संबद्ध क्षेत्रों में वैश्विक रुझानों और घटनाक्रम के बारे में जागरूक रखना और अन्य शिक्षकों को प्रेरित करना है।

राउत ने कहा कि अधिकारियों ने अमेरिकी शिक्षा प्रणाली, शिक्षा के क्षेत्र में यूनिसेफ की भूमिका, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, शिक्षा क्षेत्र में प्रयोग, बाल मनोविज्ञान और रोबोटिक्स जैसे 30 विषयों को मंथन के बाद चुना।

उन्होंने कहा कि अब तक ‘टीचर्स टॉक’ के दो सत्र का आयोजन किया गया है, जिसमें कई शिक्षकों ने हिस्सा लिया।

खतगांव के एक स्कूल के शिक्षक बालासाहेब बोडखे ने कहा कि उन्होंने खेल और इस क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की क्षमता रखने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करने में शिक्षकों की भूमिका के बारे में बात की।

बोडखे ने कहा, ‘‘ टीचर्स टॉक के दौरान, मैंने एक खेतिहर मजदूर की बेटी का उदाहरण दिया, जिसने स्कूल में उचित मार्गदर्शन और प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीता।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\