Maharashtra: पिकनिक के लिए जा रही स्कूल बस पलटने से छात्र की मौत, कई घायल
Representational Image | PTI

नागपुर, 26 नवंबर : नागपुर जिले में मंगलवार को पिकनिक मनाने जा रही स्कूल की एक बस के पलट जाने से उसपर सवार एक छात्र की मौत हो गई और कई अन्य छात्र एवं शिक्षक घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. यह दुर्घटना उस समय हुई जब यहां शंकर नगर क्षेत्र स्थित सरस्वती हाई स्कूल के छात्र और शिक्षक पांच बसों में सवार होकर पड़ोसी वर्धा जिले में पिकनिक स्थल के लिए जा रहे थे.

हिंगना पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बस में करीब 50 लोग सवार थे और यह बस शहर के बाहरी इलाके में पहाड़ी क्षेत्र स्थित हिंगनी रोड पर देवली पेंढारी गांव के पास पलट गई. उन्होंने बताया कि मृतक लड़का सातवीं कक्षा का छात्र था. यह भी पढ़ें : Surendranagar Road Accident: गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में वैन और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, 4 महिलाओं की मौत; 16 जख्मी

हादसे में एक लड़की एवं एक शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नागपुर ले जाया गया, जबकि अन्य घायलों को पास के ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.