देश की खबरें | महाराष्ट्र: अब तक पुलिस विभाग के 23,000 से अधिक कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, एक अक्टूबर महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की शुरुआत से लेकर अब तक पुलिस विभाग के कम से कम 23,548 कर्मियों की जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई और इस महामारी से 247 कर्मियों की मौत हो गई।

एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | Hathras Gangrape Case: हाथरस पीड़िता के परिवार पर दबाब बनाने की खबरों का डीएम पी.के. लक्षकार ने किया खंडन, कहा-नकारात्मक खबरें चलाई जा रही हैं.

अधिकारी ने कहा कि ताजा आंकड़ों के अनुसार राज्य पुलिस बल के दस प्रतिशत से अधिक कर्मी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस, देश के सबसे बड़े पुलिस बलों में से एक है और इसमें दो लाख कर्मी काम करते हैं।

यह भी पढ़े | Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो के कुछ रूट पर बढ़ी भीड़, डीएमआरसी ने जनता से कहा, ‘पीक ऑवर से बचें’.

अधिकारी ने कहा कि संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले 247 कर्मियों में से 25 अधिकारी थे और अन्य कांस्टेबल थे।

उन्होंने कहा कि राज्य में मुंबई पुलिस सर्वाधिक प्रभावित रही जिसके 84 कर्मियों की कोविड-19 से मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि इनमें से दस अधिकारी थे।

अधिकारी ने कहा कि अब तक 20,345 पुलिसकर्मी ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 2956 कर्मियों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)